संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वदेशी आंदोलन सर्वप्रथम आर्य समाज ने चलाया था

स्वदेशी आंदोलन सर्वप्रथम आर्य समाज ने चलाया था 14 अगस्त 18  79 को लाहौर आर्य समाज  आर्यों ने सभा करके यह निर्णय लिया था की पूर्ण रूप से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे यह उस समय की बात है जब भारत के लोग मैनचेस्टर में बने वस्त्र पहनते थे बच्चे इंग्लैंड में बने हुए फ्रेंच खिलौनों से खेलते थे मुंशी और लेखक विदेशी कागज का प्रयोग करते थे बीमार लोग विदेशी दवाइयां खाते थे महिलाएं पेरिस में बने नकली मोतियों की माला पहनती थी शराबी लोग विलायती गिलास में ब्रिटिश और फ्रेंच ब्रांडी पीते थे शिकारी शिकार खेलते थे तो इस ट्रांड।      से खरीदी हुई राइफल काम में लेते थे लाहौर में ही सबसे पहली स्वदेशी वस्तुओं की दुकान खोली गई थी और डीएवी कालेज लाहौर स्वदेशी आंदोलन का केंद्र बन गया था कुछ समय पश्चात पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 1895 में लाजपत राय लाला मूल राज के परिश्रम से की गई थी लाजपत राय के भाई धनपत राय को बैंक का मैनेजर बनाया गया था इस प्रकार से आपको जानना चाहिए 1874  में जब स्वदेशी आंदोलन चला था उस समय गांधी जी की आयु केवल 10 वर्ष थी तो आपको यह मानना चाहिए की स्वदेशी आंदोलन का चलाने वाला आर्य समाज