आंचल
आंचल
मां के आंचल में हर बच्चे का
हमेशा जीवन सुरक्षित रहता है ।
मां की ममता स्नेह प्यार भी
मां के आंचल में ही मिलता है ।
भूख लगे तो बच्चा रोता है
मां आंचल का दूध पिलाती है ।
दूध पीकर बच्चा खुश होता है
मां भी तो खुश हो जाती है ।
मां बच्चे के बीच का रिश्ता
बहुत ही नाज़ुक होता है ।
बच्चे के हर सुख दुख का
मां को ही हरदम होता है ।
उठने बैठने चलने में जब भी
बच्चे को चोट भी लगती है ।
चोट लगे तो बच्चा रोता है
और दर्द मां को भी होता है ।
बच्चे को उठाती सीने से लगाती
चूमती और गले से भी लगाती
आंचल का भी वो दूध पिलाती ।
बच्चे की चोट से दुखी भी होती ।
मां और बच्चे का स्नेह प्यार
देखकर मन खुश हो जाता है ।
अपने बचपन की यादों में
कुछ पल को मन खो जाता है ।
हमेशा जीवन सुरक्षित रहता है ।
मां की ममता स्नेह प्यार भी
मां के आंचल में ही मिलता है ।
मां आंचल का दूध पिलाती है ।
दूध पीकर बच्चा खुश होता है
मां भी तो खुश हो जाती है ।
बहुत ही नाज़ुक होता है ।
बच्चे के हर सुख दुख का
मां को ही हरदम होता है ।
बच्चे को चोट भी लगती है ।
चोट लगे तो बच्चा रोता है
और दर्द मां को भी होता है ।
चूमती और गले से भी लगाती
आंचल का भी वो दूध पिलाती ।
बच्चे की चोट से दुखी भी होती ।
देखकर मन खुश हो जाता है ।
अपने बचपन की यादों में
कुछ पल को मन खो जाता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें