विचारशून्य हिन्दू अर्थात लाभदायक मूर्ख

विचारशून्य हिन्दू अर्थात लाभदायक मूर्ख 

Useful Idiots (लाभदायक मूर्ख ) एक विश्व-विख्यात मुहावरा है। इसी नाम से बी.बी.सी. ने एक ज्ञानवर्द्धक डॉक्यूमेंटरी भी बनाई है। इस कवित्वमय मुहावरे के जन्मदाता रूसी कम्युनिज्म के संस्थापक लेनिन थे।  वे बुद्धिजीवी जो अपनी किसी हल्की या भावुक समझ से कम्युनिस्टों की मदद करते थे उन्हे यूजफूल ईडियट कहा था।

आज विचारशून्य हिन्दू यही यूजफूल ईडियट बन गया है। अल्लाह मौला वाले कथावाचक और उनका समर्थन करने वाले अरबपति गुरुजी सब चाहते हैं कि हिन्दू विचार शून्य बना रहे। इसी कारण हिन्दू युवा नास्तिक हो रहा है। इन करोड़पति धर्म ध्वजी धंधेबाजों का क्या है? हालत बिगड़े तो राज्य बदल देंगे। ज्यादा बिगड़े तो महेश योगी की तरह अमेरिका चले जाएंगे।

यदि उपदेशक सीधी सरल बात करे तो भक्तों की संख्या बेहद कम होगी आम हो खास मनुष्य को तो चमत्कार चाहिए। नौकरी चाहिए, व्यापार चाहिए, किसी को संतान चाहिए तो किसी को बीमारी से छुटकारा, जो हाथ से गया उसके लिए बाबा और जो पास में हैं वह बचा रहे उसके लिए भी बाबाओं से मन्त्र चाहिए। अंधश्रद्धा की पराकाष्ठा देखिये! नौजवान बेटियों को अकेले इनके आयोजनों तक में भेजने से लोग नहीं हिचकते। सड़क पर हाथ की सफाई दिखाने वाला मदारी और स्टेज पर हाथ की सफाई दिखाने वाला मैजीशियन है। परंतु धर्म का चोला पहन कर हाथ की सफाई दिखाने वाला सत्य साई बाबा के नाम से पूजा जाता है और 1 लाख करोड़ से अधिक की सम्पत्ति इकठ्ठा करता है।

परिणाम क्या होता है?
1- पॉल दिनाकरण प्रार्थना की ताकत से भक्तों को शारीरिक तकलीफों व दूसरी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं। पॉल बाबा अपने भक्तो को इश्योरेंस या प्रीपेड कार्ड की तरह प्रेयर पैकेज बेचते हैं। यानी, वे जिसके लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं, उससे मोटी रकम भी वसूलते हैं। मसलन 3000 रुपये में आप अपने बच्चों व परिवार के लिए प्रार्थना करवा सकते हैं। पॉल दिनाकरन जो कि एक इसाई प्रेरक हैं उनकी संपत्ति 5000 करोड़ से ज्यादा है,बिशप के.पी.योहन्नान की संपत्ति 7000 करोड़ है, ब्रदर थान्कू (कोट्टायम , करेला ) की संपत्ति 6000 हज़ार करोड़ से अधिक है.इनके पास जाने वाले अधिसंख्य हिन्दू ही हैं। हिन्दू ही इनकी दया की गाथा गाते हैं। ईसाई दयालुता केवल तभी तक है जब तक कोई व्यक्ति ईसाई नहीं बनता. यदि इन्हें लोगों की भूख, गरीबी और बिमारी की ही चिन्ता होती तो अफ्रीका महाद्वीप के उन देशों में जाते जहाँ 95% जनसंख्या ईसाई है।
2 - सेक्युलरिज़्म का कीड़ा हिन्दू को ही अधिक काटता है। एक शहर में कसाईं बाबा का नया मंदिर बना है जिसे कुछ मूर्ख लोग साईं बाबा नाम से जानते हैं,.मंदिर को देख कर लगता है कि इसकी लागत 10 करोड़ रूपए के आस पास होगी. इस कसाई बाबा के मन्दिर पर एक बोर्ड लगा है जिस पर ॐ, क्रॉस, चाँद तारा आदि कुछ चिह्न बने हैं। मुझे समझ नही आया जिस शहर में 98% हिन्दू हों और मन्दिर में दान देने वाले 100% हिन्दू हों वहां पर ये ॐ, क्रॉस, चाँद तारा आदि निशाँ वाले बोर्ड की क्या जरूरत है? इन मन्दिर वालों का ज्ञान विचित्र है. ये सर्वधर्म समभाव की बीमारी हिन्दू को ही क्यों है?

3- भगवा धारी/ सफेदपोश गुरुओं का हाल कितना खराब है। कुछ साल पुरानी बात है। मेरे परिचित पुलिसवाले ने बताया कि कल अम्बाला के पास कुमारस्वामी ( बीज मंत्र वाले) का कार्यक्रम था। इतनी भीड़ थी कि कई देर तक GT रोड पर जाम हो गया। यही कुमारस्वामी जी कभी क्रिसमस मनाते हैं तो कभी अपनी पत्नी से ही निकाह करवाते हैं। बीजमंत्र के नाम पर लोगो को उल्लू बनाते हैं। स्वघोषित जगतगुरु रामपाल हो या गुरुमीत राम रहीम सभी के सभी कितने महान हैं ये आज पता है। परंतु पकड़े जाने से पहले ये भी लाखों लोगों के गुरु जी थे और चमत्कार करते थे। अल्लाह मौला वाले मुरारी लाल की रामायण हो या डबल श्री की सुदर्शन क्रिया या निर्मल बाबा की कृपा सभी के खरीददार विचारशून्य हिन्दू ही हैं।

विचारशून्यता आपको कहाँ तक ले जाती है?

 टीवी पर कुबेर यंत्र बेचने वाली एंकर बता रही थी कि यह कुबेर यंत्र पन्द्रह दिन में आपके घर धन की वर्षा करने लगता है और आप धन से मालामाल हो जाते है, टीवी वाली उस कन्या ने इस धन वर्षा करने वाले कुबेर यंत्र की कुछ हजार रूपये कीमत भी बताई|
ताऊ ने जब टीवी पर इसके बारे में सुना तो उसे यह बढ़िया धन्धा लगा कि बिना कुछ किये सिर्फ कुछ हजार में एक कुबेर यंत्र खरीदना है और मालामाल हो जाना है, ना कोई चोरी. डकैती, राजनीति, लूटमार व बेईमानी करनी जो अक्सर ताऊ को अब तक करनी पड़ती थी| सो ताऊ ने उस टीवी सुकन्या द्वारा बताये नंबर पर एस.एम.एस ठोक दिया|
ताऊ का एस.एम्.एस मिलना ही था कि उधर से कुबेर यंत्र बेचने वाली कम्पनी से एक सुकन्या का बड़ी मधुर आवाज में ताऊ के सेल फोन पर फोन आ गया| ताऊ ने शर्त रखी कि वह कुबेर यंत्र खरीदेगा पर पहले उसे उसके बारे में पूरी जानकारी चाहिये| यंत्र बेचने वाली कन्या ने ताऊ की शर्त मानते हुए जानकारी देना शुरू की कि – इस यंत्र को घर में हमारे द्वारा प्रदत दिशा निर्देशों के अनुसार स्थापित करने के पंद्रह दिन बाद आपके घर में धन वर्षा शुरू हो जायेगी आदि आदि कई जानकारियां उस सुकन्या ने ताऊ को बताई|

ताऊ – अब तक कितने लोगों के घर धन वर्षा हुई ?
सेल्स गर्ल – बहुत लोगों के घर, जिन्होंने यह यंत्र ख़रीदा !
ताऊ- क्या मुकेश अम्बानी ने भी तुम्हारा यन्त्र ख़रीदा?
क्या रत्न टाटा ने यह यन्त्र ख़रीदा?
ताऊ की इस बात का उस कन्या के पास कोई जबाब नहीं था.
ताऊ – कितने यंत्र है आपकी दूकान में ?
यंत्र बेचने वाली कन्या ने बताया – 1000 !
ताऊ – तब तो तुम्हारी दूकान की आमदनी अम्बानी और टाटा से भी ज्यादा होगी.
ये बात सुनते ही सेल्स गर्ल ने झुंझलाते हुए फोन पटक दिया|
ध्यान दें-
- हनुमान जी ने बिना किसी मूल्य के श्रीराम जी का कार्य किया. तो आज अचानक हनुमान जी को एजेंटों की जरूरत कैसे हो गई. ये हनुमान जी की अपमान है.
- यदि इन धातु और प्लास्टिक के टुकड़ों (श्री यन्त्र , नजर रक्षा कवच आदि) में कोई गुण होता तो धनी उद्योगपति व राजनेता इन्हें अपने पास ही रखते.
हम इनका विरोध नहीं करेंगे तो ये इसी तरह लोगों को ठगते रहेंगे.
samelan, marriage buero for all hindu cast, love marigge , intercast marriage , arranged marriage

rajistertion call-9977987777, 9977957777, 9977967777or rajisterd free aryavivha.com/aryavivha app  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Why our children are more prone towards suicides

यदि हमारे पूर्वज युद्ध हारते ही रहे तो हम जिंदा कैसे हैं

वेदाध्ययन व वेद प्रचार से अविद्या दूर होकर विद्या वृद्धि होती है