उस में मण्डूकों की आवाज का वर्णन अत्यन्त हृदयग्राही हुआ है

 मण्डूकी

अथर्व ४/१५ का विषय वर्षा ऋतु है । उस में मण्डूकों की आवाज का वर्णन अत्यन्त हृदयग्राही हुआ है । इस पर निम्नलिखित इतिहास गढ़ा गया है--

वसिष्ठो वर्षकाम: पर्जन्यं तुष्टाव । तं मण्डूका अन्वमोदन्त । स मण्डूकान् अनुमोदमानान् दृष्ट्वा तुष्टाव । तदभिवादिन्येषर्ग् भवति --

उपप्रवद मण्डूकि वर्षमा वद तादुरि ।
मध्ये ह्रदस्य प्लवस्व विगृह्य चतुर: पद: ।।१४।।
                            अथर्व:४/१५/१४

वसिष्ठ ने वर्षा की इच्छा से बादल की स्तुति की मेंढकों ने उसका अनुमोदन किया । अनुमोदन करते हुए मेंढकों को देखकर उसने उनकी भी स्तुति कर दी । इस वृत्तान्त को यह ऋचा कह रही है--

   ऐ मण्डूकि ! उठ, ऊंची बोल । ऐ टर्राने वाली ! वर्षा का समाचार ला । चारों पैरों को उठाकर तालाब के बीच में तैर ।

                 इस मन्त्र में मण्डूकी नाम से संसार-सरोवर में डूबी हुई बुद्धि को सम्बोधित किया गया है । मण्डूक का अर्थ यास्क ने मज्जूक=डूबा हुआ या मन्दूक= मस्त किया है ।उसे जग जाने, प्रभु-प्रेम की मनोहर वृष्टि का सन्देश अपनी उद्बुद्ध स्तुति-वृत्ति से पाने की प्रेरणा की गई है । इस मण्डूकी का चार पैर उठाना क्या है ? चतुष्पाद ओ३म् का वह ध्यान जिस से पदार्थ-चतुष्टय की प्राप्ति होती है । धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष--इन सब की साधना करते हुए प्रभु-भक्त संसार-सरोवर में खूब मजे ले-ले कर तैरे । 

कहां ऋषि की अपने अन्त:करण में उपस्थित यह मस्ती-रूप टर्रा रही मण्डूकी और कहां ऐतिहासिकों का मण्डूकान् तुष्टाव । कुरानियों की परिभाषा में यह इतिहास वेद-मन्त्र की "शान-इ-नजूल" है ।

[स्रोत:यास्क-युग,लेखक: पण्डित.चमूपति एम.ए, पृष्ठ संख्या:४८, प्रस्तुति: रणवीर आर्य, हैदराबाद]

smelan, marriage buero for all hindu cast, love marigge , intercast marriage , arranged marigge

arayasamaj sanchar nagar 9977987777

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Why our children are more prone towards suicides

यदि हमारे पूर्वज युद्ध हारते ही रहे तो हम जिंदा कैसे हैं

वेदाध्ययन व वेद प्रचार से अविद्या दूर होकर विद्या वृद्धि होती है